सिमटने लगी है भाजपा?        कृष्ण देव सिह


    सिमटने लगी है भाजपा?
       कृष्ण देव सिह
रायपुर।।30नबम्बर2019।क्या केन्द्र की सत्ता मे काबिज भाजपा अब सिमटने लगी है ?यह प्रश्न अब इसलिए उठने लगा है क्योकि अब भाजपा देश की कुल 29 में से मात्र10 राज्य में ही स्पष्ट बहुमत में है।जबकिदूसरी ओर भाजपा के पास चार राज्यसिक्किम ,मिजोरम ,तमिलनाडु में 0 सीटें हैं।इसी तरह बीजेपी के पास आंध्र मे 175 में से 4,केरल में 140 में से 1,पंजाब में 117 में से 3,प. बंगाल में 294 में से 3,तेलंगाना में 119 में से 5,दिल्ली में 70 में से 3,उड़ीसा में 147 में से 10,नागालैंड में 60 में से 12
*सीटें ही हैं।जो उसकी दैयनीयता का प्रदर्शन है।इसके अतिरिक्त जिन राज्यों में बीजेपी गठबंधन की सरकार है, वहाँ बीजेपी की सीट की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है । तथामेघालय में 60 में से 2,बिहार में 243 में से 53,
जेएंडके में 87 में से 25तथा गोवा में 40 में से मात्र 13 सीटें भाजपा के पास है।इसीतरह पूरे देश में कुल 4139 विधानसभा सीटों में से भाजपा के पास मात्र1516 सीटें हैं जिनमें से 950 सीटें भाजपा 6 राज्यों जैसे गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, यूपी, एमपी, राजस्थान से ही है।भाजपा का लोकसभा में स्पष्ट बहुमत है लेकिन उसका सबसे पुराना और देश में उसको एकमात्र वैचारिक साथी शिवसेना का साथ छुटने से जबरस्त आघात लगा है। संभव है कि अगले लोकसभा चुनाव2024तक उसे और आघातों का सामना करना पडे।
    मतलब साफ़ हैकि भाजपा अभवा मोदी की कोई लहर या आँधी नहीं है/ कमी आ चुका है क्योकि आज भी देश की 66% सीटों में बीजेपी को हार मिली है 
 जय हिंद
*बुघवार मल्टीमीडिया न्यूज नेटवर्क
भोपाल/पटना/ रायपुर ।30नबम्बर2019