रेल टिकट कैंसिल कराने वालों की लगी भीड़

रेल टिकट कैंसिल कराने वालों की लगी भीड़

बिहारशरीफ : कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोग इस कदर जागरूक हो गए हैं कि रोजगार के सिलसिले में दूसरे प्रदेश में जाने का मंसूबा फिलहाल छोड़ दिया है। जिन लोगों ने पहले से ट्रेन का टिकट ले रखा था, वे ताबड़तोड़ कैंसिल करा रहे हैं। बुधवार को भी बिहारशरीफ स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर टिकट कैंसिल कराने वालों की कतार लगी दिखी। बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर कार्यरत टिकट क्लर्क झुन्नु राय के अनुसार दिल्ली, हरियाणा, लुधियाना, मुम्बई आदि जगहों पर जाने वाले 80-90 लोग हर दिन अपना टिकट कैंसिल करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले एक पखवारे से कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए लोग अपने-अपने घरों में ही महफूज रहना चाह रहे हैं। आरक्षण कराने वालों से अधिक कैंसिल कराने वाले यात्रियों की संख्या है। उन्होंने कहा कि पहले काउंटर खुलने से एक घंटा पहले से ही आरक्षण के लिए लोगों की लंबी कतार लगी रहती थी लेकिन आज स्थिति विपरीत है। तत्काल आरक्षण कराने वालों की संख्या तो नगण्य हो गई है।